Is it a good decision to ban currency of 500 and 1000?

Sunday 27 November 2016

प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' की 10 बड़ी बातें


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26वीं बार देश की जनता को मन की बात कार्यक्रम में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी से लेकर सीमा पर जारी तनाव और किसानों की समस्‍याओं सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी से परेशान आम जतना के जख्मों पर भी कुछ मरहम लगाने का प्रयास  किया। आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात से जुड़ी दस बड़ी बातें-
1. युवाओं से अपील दिन में कम से कम दस लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के बारे में सिखाएं

2. देशवासियों को सभी उत्सवों पर सीमा पर तैनात अपने जवानों को भी याद करना चाहिए
3. कुछ लोग कालाधन छिपाने के लिए दूसरों के खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं इन पर कार्रवाई होगी
4. 70 साल की बीमारी को दूर करने में कुछ वक्त लगेगा, जिसके लिए देशवासियों को थोड़ा कष्ट झेलना होगा
5. देश को अब कैशलेस सोसायटी की तरफ बढ़ना चाहिए, इसलिए हमने सभी ऑनलाइन चार्ज खत्म कर दिए हैं
6. नोटबंदी के फैसले के बाद रूपे कार्ड के इस्तेमाल में 300 फीसदी की बढोत्तरी हुई है
7. मुझे इस फैसले देश के करोडों नौजवानों की मदद चाहिए, जो इस महायज्ञ में अपना योगदान दे सकें
8. नोटबंदी के बाद से 47 नगर पालिकाओं की आमदनी कई गुणा बढ़ गई है
9. मोबाइल फोन ई बटुए का काम करता है इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करिए
10. दुकानदारों को अपने यहां ट्रांजेक्‍शन के लिए ईलेक्ट्रॉनिक मशीनें रखनी ‌चाहिएं

No comments:

Post a Comment