Is it a good decision to ban currency of 500 and 1000?

Friday 11 November 2016

whatsapp पर आए इस मैसेज को भूलकर भी न करें क्लिक




नई दिल्ली : whatsapp ने अक्टूबर में यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का एक नया फीचर लाॅन्च किया है। यह फीचर whatsapp में इनबिल्‍ट दिया गया है। लेकिन कुछ हैकर्स ने इसके इनविटेशन फीचर का दुरुपयोग स्पैम और वायरस फैलाने में कर रहे हैं
यूजर्स को जो इनविटेशन मैसेज मिल रहे हैं उनमें लिखा है…
You’re invited to try Whatsapp Video Calling feature.
Activate at:
http://videocall-whatsapp.com
Only people with the invitation can enable this feature

इसका मतलब है कि केवल दी गई लिंक पर क्लिक करने से ही यह फीचर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। whatsapp का वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है, जिसका बीटा वर्जन v2.16.80 है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में इसकी एपीके (apk) फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी।

इस नई बीटा ऐप में कॉल आइकन के जरिये वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है। हालांकि, ये अभी काम नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि इस फीचर को अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिये टेस्ट कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment